पिछले कुछ सेशन से रुपये में गिरावट जारी है और रुपया (Rupee) ऑल टाइम लो (All Time Low) पर ट्रेड कर रहा है. रुपये में गिरावट की इसी ट्रेंड पर SBI ने एक रिपोर्ट (SBI Report) जारी की है जिसमें आने वाले दिनों में रुपये में 8-10% की गिरावट का अनुमान है, जिसके कुछ पॉजिटिव और निगेटिव देखने को मिल सकते है. क्या है इस गिरावट की वजह और किन सेक्टर्स (sectors) पर इसका असर पड़ेगा इस रिपोर्ट से समझें