Q3 Results: सेजिलिटी इंडिया के मुनाफे में 3 गुना इजाफा, मैनेजमेंट ने बताई वजह और आगे का प्लान

सेजिलिटी इंडिया ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए जिसमें YoY मुनाफे में 3 गुना बढ़ोतरी हुई तो रेवेन्यू में भी 15% का उछाल रहा. क्या थी इसकी वजह और आगे का क्या है प्लान, ये जानने के लिए हमने बात की कंपनी के ग्रुप CFO सर्वभौमन दोराईस्वामी श्रीनिवासन से.