अब ब्रोकर के सिस्टम डाउन होने पर नहीं होगा नुकसान, SEBI लाया नया फ्रेमवर्क

शेयर बाजार (share market) में ट्रेड करने (trading) के दौरान ब्रोकर का ही सिस्टम डाउन हो जाए, तो ट्रेडर को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन अब इस नुकसान से बचाने के लिए SEBI एक नायाब तरीका ले आया है जिसमें टेक्निकल खराबी होने पर भी ट्रेड सेटल किए जा सकते हैं. क्या है ये सिस्टम और कैसे करेगा काम?