फ्रॉड कंपनी के तर्कों को SEBI ने क्यों कहा ‘कॉक एंड बुल' स्टोरी?

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने निवेशकों को 95% रिटर्न का दावा करने वाली कंपनी साई प्रोफिशिएंट रिसर्च इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी पर 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, पर साथ ही साथ SEBI ने कंपनी के बचावी तर्कों के लिए ‘कॉक एंड बुल स्टोरी’ कहा है. क्या है वजह जाने इस वीडियो में.