मार्केट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंस्‍टीट्यूशंस (MII) की ओर से अपनाए जा रहे फी स्‍ट्रक्‍चर में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने गाइडलाइंस जारी की है. SEBI का कहना है कि स्टॉक एक्सचेंजेज (Stock Exchanges) जैसे MIIs वॉल्यूम बेस्ड फी स्ट्रक्चर (Volume Based Fee Structure) अपना रहे हैं. नए नियमों से क्या निवेशकों का पैसा बचेगा?
जरूर पढ़ें
1 अब डेट सिक्योरिटीज में 10,000 रुपये से भी निवेश कर सकेंगे रिटेल निवेशक, SEBI ने घटाया टिकट साइज
2 KOTAK-HINDENBURG LINK: हिंडनबर्ग ने अदाणी शेयरों की शॉर्ट-सेलिंग में किया था कोटक महिंद्रा बैंक के बनाए फंड का इस्‍तेमाल!
3 SEBI की नई गाइडलाइंस, इन्‍वेस्‍टर्स और ब्रोकर्स से ज्‍यादा चार्जेस नहीं वसूल सकेंगे स्‍टॉक एक्‍सचेंज
4 Adani-Hindenburg case: SEBI ने अदाणी मामले में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग और नाथन एंडरसन को कारण बताओ नोटिस भेजा