शेयरों के फर्जीवाड़े में फंसे अरशद वारसी समेत 59 लोग, SEBI ने लगा दिया जुर्माना, जानें पूरी कहानी

SEBI ने साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में हेर-फेर के मामले में अपना अंतिम फैसला सुना दिया है. 109 पेज के इस ऑर्डर में फिल्म एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 6 लोगों को शेयर मार्केट से बैन कर दिया है. इस वीडियो में जानिए क्या था ये पंप एंड डंप का पूरा ये मामला और मार्केट रेगुलेटर ने और किन लोगों पर कार्रवाई की है-