शेयर बाजार में IPO की बौछार और तेज हो सकती है क्योंकि SEBI, पब्लिक इश्यू से जुड़े प्रोसेस के समय को घटाने के लिए नए कदम उठा रहा है. इसमें राइट्स इश्यू और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के लिए कम्बाइंड प्रोडक्ट और एक नया डॉक्यूमेंट शामिल है. कैसे करेंगे ये काम, कितना बचेगा समय?