शेयर बाजार में बीते दो महीनों से गिरावट का दौर चल रहा है. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है, बाजार के इस मुश्किल दौर में भी कौन से ऐसे सेक्ट) हैं जहां कमाई का मौका मिल सकता है? ये जानने के लिए हमने बात की वेलेंटिस एडवाइजर्स के फाउंडर और MD ज्योतिवर्धन जयपुरिया से.