दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल, भारत पर बुलिश है. एजेंसी ने भारत का आउटलुक 'स्टेबल' से बढ़ाकर 'पॉजिटिव' कर दिया है. साथ ही रेटिंग को भी BBB- रखा है. एजेंसी का मानना है कि भारत की मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ और पॉलिसी में स्थिरता के चलते भारत की ग्रोथ जारी रहेगी.