TBO Tek का IPO खुला, पैसा लगाने से पहले कंपनी के मैनेजमेंट से जानें कहां होगा फंड्स का इस्तेमाल

TBO Tek, टूर एंड ट्रेवेल (Tour and Travel) इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है जिसका 100 देशों में बिजनेस (Business) है. कंपनी का IPO 8 मई से खुल रहा है और 10 मई तक इसमें पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी के को-फाउंडर्स (Co-Founders) से जानिए क्या है IPO का साइज, कितना है प्राइज बैंड और क्या काम करती है कंपनी.