जल्द सुलझ सकता है चीन और US के बीच ट्रेड वॉर का मामला, जानें अपडेट

चीन और अमेरिका के बीच शुरू हुई टैरिफ वॉर जो ट्रेड वॉर में तब्दील हो गई थी, वो अब जल्द थम सकती है. दोनों देशों के बीच जिनेवा में 9-12 मई को उच्च-स्तरीय बातचीत हुई, जिसमें ये संकेत मिले हैं. क्या है पूरी खबर देखिए ये वीडियो.