चीन (China) और अमेरिका (America) के बीच शुरू हुई टैरिफ वॉर (Tariff War) जो ट्रेड वॉर (Trade War) में तब्दील हो गई थी, वो अब जल्द थम सकती है. दोनों देशों के बीच जिनेवा (Geneva) में 9-12 मई (May) को उच्च-स्तरीय बातचीत (High Level Talks) हुई, जिसमें ये संकेत मिले हैं. क्या है पूरी खबर देखिए ये वीडियो.