अमेरिकी शेयर बाजार ने किया रिवाइंड, 100 साल बाद लौटा T+1 सेटलमेंट सिस्टम

अमेरिकी शेयर बाजार (US share market) मंगलवार से एक बार फिर अपने 100 साल पुराने अतीत में चले गए हैं,क्योंकि वॉल स्ट्रीट (Wall Street) में एक बार फिर से T+1 सेटलमेंट ( T+1 settlement) की शुरुआत हो रही है, जो 100 साल पहले हुआ करती थी. क्यों बदला सिस्टम, इससे किसे होगा फायदा, किसे नुकसान?