देश के सबसे बड़े FPO यानी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के 18,000 करोड़ रुपये के FPO की लिस्टिंग आज हुई. इस मौके पर आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने कंपनी के ग्रोथ प्लान और शानदार लिस्टिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया के दमदार वापसी करेगा. जानिए कंपनी को लेकर उनका विजन
जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया की ब्लॉक डील में GQG पार्टनर्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी: NDTV Profit एक्सक्लूसिव
2 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
3 वोडाफोन आइडिया FPO का इश्यू प्राइस 11 रुपये प्रति शेयर तय
4 Vodafone Idea 6-9 महीने में शुरू करेगी 5G सेवाएं, आगे चलकर 40% रेवेन्यू 5G से आने की उम्मीद
5 वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर