Market Mood: Ep-9 | इस शो में हम एक्सपर्ट के साथ मार्केट का मूड जानते हैं और मार्केट की बड़ी हलचलों का विश्लेषण करते हैं. उन स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की राय लेते हैं जो सबसे ज्यादा खबरों में रहे होते हैं. साथ ही एक्सपर्ट से उनके टॉप पिक स्टॉक्स जानते हैं. इस एपिसोड में हमने बात की है एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट- टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, राजेश पालविया से. देखिए ये बातचीत-