रतन टाटा के वो 5 साहसिक फैसले जिन्होंने टाटा ग्रुप की बदली तस्वीर

रतन टाटा (Ratan Tata) की लीडरशिप (Leadership) में टाटा ग्रुप (Tata Group) ने नई ऊंचाइयों को छुआ. इस वीडियो में बात करेंगे रतन टाटा के उन 5 फैसलों (Decisions) के बारे में जिसमें तमाम रिस्क थे, फिर भी उन्होंने उन फैसलों को लिया. नफा-नुकसान से परे इन्हीं फैसलों ने आज के टाटा ग्रुप की तस्वीर और तकदीर बनाई है.