एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad Air और iPad Pro, क्या है इनकी खासियत और कितनी है कीमत?

Apple ने अपने लेट लूज इवेंट में 2 नए iPad बाजार में उतारे 11-इंच और 13-इंच स्क्रीन साइज वाला iPad एयर और iPad प्रो को लॉन्च तो किया ही साथ ही कुछ और नए एप्पल प्रोडक्टस् भी लॉन्च किए. क्या है इनमें खास और देश में कितनी है कीमत?