कुवेरा एक्विजीशन के बाद क्या है क्रेड का अगला प्लान? CEO कुणाल शाह ने बताया

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में देशभर की तमाम कंपनियां भाग ले रही है. इस मौके पर हमने बात की क्रेड के CEO कुणाल शाह (Kunal Shah) से. कुणाल शाह ने बताया कि क्रेड के बिजनेस का फोकस किन बातों पर है.