धनतेरस और दिवाली पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. लेकिन बिना गोल्ड ज्वेलरी को खरीदे और लॉकर में सुरक्षित रखने की टेंशन के बिना, वैसे ही रिटर्न्स देता है डिजिटल गोल्ड. कैसे करें निवेश और कितना है फायदमेंद ये इन्वेस्टमेंट ऑप्शन? जानिए सभी डिटेल्स.