त्योहारों का सीजन (Festive Season) शुरू हो गया है और बाजार (Market) भी कस्टमर्स (Customers) के लिए तैयार है, दीवाली (Diwali) और वेडिंग सीजन (Wedding Season) में महंगाई (Inflation) ने खरीदारों की जेब पर कितना असर डाला और कपड़ों की खरीदारी कितनी महंगी हुई? ये सब जानने के लिए हम मान्यवर (Manyawar), नल्ली (Nalli) और फैब इंडिया (Fab India) स्टोर्स पर पहुंचे जहां हमने कस्टमर्स से भी बात की.