वर्क प्रेशर ने ली EY एम्प्लॉई की जान, कब और कैसे थमेगा काम के नाम पर शोषण का सिलसिला?

EY में काम करने वाली 26 साल की एन्ना सबैस्टियन की वर्क प्रेशर के चलते मौत के बाद उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने EY इंडिया के चैयरमैन राजीव मेमानी को चिट्ठी लिखी, जिससे ऐसा टॉक्सिक वर्क कल्चर फिर हाइलाइट होता है जो सिर्फ EY तक सीमित नहीं है.