फिट दिखने के प्रेशर में ज्यादा वर्कआउट बिगाड़ रही लोगों की सेहत, क्या है वजह?

WellBeing Burnout: लुलुलेमन की ग्लोबल वेल बीइंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 'वेलबीइंग बर्नआउट' की परेशानी तेजी से बढ़ रही है. यानी सेहत बनाने के चक्कर में लोग सेहत बिगाड़ रहे हैं. रिपोर्ट में इसकी वजह और इससे कैसे बचें, इसकी भी बात की गई है.