गोदावरी बायोरिफाइनरीज के IPO में निवेश करने के पहले पूरा बिजनेस समझ लें

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO, 23 अक्टूबर को खुल हो रहा है. इस IPO में निवेश की योजना बनाने के पहले कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से बिजनेस, ग्रोथ प्लान जरूर समझ लें. IPO के प्राइस बैंड और इश्यू साइज की पूरी डिटेल्स यहां देखें.