SEBI की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, यहां समझें आपके काम की सारी जरूरी बातें

SEBI की बैठक में कई बड़े फैसले हुए. इन फैसलों में डीलिस्टिंग को लेकर नए नियम, फिनफ्लूएंसर्स पर नकेल कसने और शेयर बाजार के डेरिवेटिव सेगमेंट में शेयरों के एंट्री, एग्जिट को लेकर नियमों में बदलाव हुए. इन फैसलों में आपके लिए काम की बातें क्या हैं आसान भाषा में समझिए.