अदाणी ग्रुप के निवेश से राजस्थान में 30 हजार लोगों को मिला रोजगार, बोले करण अदाणी

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में अदाणी पोर्ट्स के MD करण अदाणी ने राजस्थान में किए गए निवेश के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप ने राजस्थान में कुल ₹70 हजार करोड़ का निवेश किया है. जिससे 239 गांव की 3.35 लाख जिंदगियों पर असर पड़ा है.