GST फ्रॉड: महेश लांगा और ध्रुवी एंटरप्राइजेज पर ED का डंडा, क्यों हो रही है कार्रवाई? समझें पूरा मामला

अहमदाबाद के पत्रकार महेश लांगा (Mahesh Langa) की कंपनी ध्रुवी एंटरप्राइजेज (Dhruvi Enterprises) पर GST फ्रॉड (GST Fraud) मामले में एजेंसियों ने जांच तेज की, कंपनी पर शेल कंपनी (Shell Company) के तौर पर काम कर बोगस इनवॉइस (bogus invoice) जारी करने का आरोप हैं जिससे सरकार को बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कौन है महेश लांगा और कंपनी ध्रुवी एंटरप्राइजेज क्या काम करती है ये पूरी डिटेल्स इस वीडियो में देखिए.

जरूर पढ़ें