NDTV World Summit: भारत के शानदार DPI से दुनिया हैरान, PM मोदी ने बताया कैसे देश संभाल रहा है डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमान

NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024) का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर- DPI (Digital Public Infrastructure) की नई उड़ान और तेजी से होते विस्तार पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने PM गति शक्ति (PM Gati Shakti) प्लेटफॉर्म से देश के लॉजिस्टिक्स (Logistics) सेक्टर को ट्रांसफॉर्म करने में कैसे मदद मिल रही है, इसपर भी अपनी बात रखी.