NDTV वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा, पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर विस्तार से बात की. कनाडा के साथ बिगड़ते रिश्ते और भारतीय हाई कमिश्नर और डिप्लोमैट्स को भारत वापस बुलाने की वजह भी बताई, उन्होने कहा कि कनाडा को डबल स्टैंडर्ड भी कहा जाए तो कम है.