NDTV वर्ल्ड समिट: सुनील मित्तल ने बताया कैसे ग्लोबल स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं भारतीय बिजनेसेज

NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दुनियाभर में बढ़ते भारतीय निवेश की सराहना की और साथ ही मिडिल ईस्ट और चीन के निवेश पर फिल्टर और रोक का भी जिक्र किया. उन्होंने ये भी बताया कि भारत के टाटा ग्रुप, अदाणी ग्रुप और गोदरेज जैसी भारतीय कंपनियों की बढ़ती पहुंच से कैसे भारत का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है.