BRICS विस्तार के बाद पहली बैठक, राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री मोदी

16th BRICS समिट रूस के कजान में होने जा रही है. जिसमें BRICS देशों के साथ-साथ इस संगठन में जुड़े 5 नए देश भी शामिल होंगे. भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए PM नरेंद्र मोदी रूस पहुंच चुके हैं. इस साल में PM मोदी का ये दूसरा रूस दौरा है, जिसमें वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे.