छोटे बैंकों पर रैंसमवेयर हमले का मामला जल्द सुलझेगा, NPCI कराएगा फॉरेंसिक ऑडिट

बुधवार को C-एज टेक्नोलॉजीज पर रैंसमवेयर हमले के बाद, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने कंपनी को रिटेल पेमेंट सिस्टम्स से अलग कर दिया था. जिसकी वजह से कंपनी किसी भी रिटेल लेनदेन को प्रोसेस नहीं कर सकती थी. क्या था पूरा मामला और क्या है ताजा अपडेट, देखें इस वीडियो में-