एक्सिस कैपिटल पर SEBI का बड़ा एक्शन, डेट मर्चेंट बैंकिंग पर लगाई रोक.

SEBI ने एक्सिस कैपिटल की डेट मर्चेंट बैंकिंग पर रोक लगा दी है. इस रोक का मामला सोजो इंफोटेल के NCDs के लिए बिना परमिशन के ही गारंटी देने से जुड़ा है. SEBI ने इस गारंटी को मार्केट इंटिग्रिटी और निवेशकों के लिए खतरा बताया है. जानें पूरा मामला