Swiggy IPO: कैसे बड़ा बनेगा स्विगी, IPO में निवेश से पहले कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से समझें

IPO Adda: स्विगी (Swiggy) का IPO 6 से 8 नवंबर (6-8 November) तक खुल रहा है. फूड डिलीवरी (Food Delivery) और क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) सेक्टर में काम करने वाली कंपनी, स्विगी के बिजनेस (Business) और ग्रोथ प्लान (Growth Plan) के बारे में हमने बात की कंपनी के फूड मार्केट प्लेस के CEO रोहित कपूर (Rohit Kapoor) से.