Bihar Business Summit 2024 (बिहार बिजनेस समिट 2024) में पहुंचे Pranav Adani (प्रणव अदाणी) ने बिहार (bihar) में Adani Group (अदाणी ग्रुप) के निवेश (investment) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में ग्रुप के 5,000-7,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स (Projects) जारी हैं और इसे आगे जाकर और बढ़ाने की योजना है.