RBI Monetary Policy: RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में बदलाव नहीं (Interest Rate unchanged) किया है इसके साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) में छोटे किसानों (Small Farmers) के लिए कर्ज सीमा (agriculture loan limit) को बढ़ाया है. इसके अलावा RBI ने डिजिटल फ्रॉड (Digital fraud) और AI के एथिकल यूज ( AI Ethical use) के लिए भी कई बड़े फैसले किए है.