गौतम अदाणी का कर्मचारियों को संबोधन, टैलेंट और टेक्नोलॉजी को बताया गेम चेंजर

नए साल के मौके पर गौतम अदाणी ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा, प्रासंगिक बने रहने की दौड़ में टेक्नोलॉजी रेस-ट्रैक है और सही लीडरशिप ये सुनिश्चित करती है कि हम अव्वल रहें.