अमेरिका (America) की प्रतिष्ठित (prestigious) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) को ट्रंप प्रशासन (Trump administration) से बड़ा झटका लगा है. ट्रंप सरकार (Trump Government) ने यूनिवर्सिटी के SEVP प्रोग्राम को रद्द कर दिया है. जिससे अब विदेशी छात्रों (international students) का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में पढ़ने का सपना मुश्किल में पढ़ गया है. क्या है पूरी खबर जानें इस वीडियो में.