ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दिया पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब, भारतीय सेना की पाकिस्तान पर स्ट्राइक

भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) और POK में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों (terrorist attack) की योजना (plan) बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था. 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत रात भर किए गए सटीक हमलों में कुल 9 जगहों (9 places attacked by Indian army in Pakistan) को निशाना बनाया गया.

जरूर पढ़ें