इंफोसिस के फांउडर नारायण मूर्ति के एक हफ्ते में 70 घंटे काम करने के सुझाव पर सोशल मीडिया पर बड़ी डिबेट छिड़ी थी. लेकिन अब L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है. जिसपर हमने बात कि अपने न्यूजरूम में और लोगों से जाना इसपर उनका क्या सोचना है. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.