ELSS या टैक्स सेविंग FD: फाइनेंशियल गोल के हिसाब से कैसे चुनें सही निवेश

अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स की बचत भी, निवेश का फैसला लेते समय ऐसे कई पैरामीटर्स को समझना और फिर विकल्पों को परखना बेहद जरूरी है. ऐसे में ELSS और टैक्स सेविंग FD दोनों ही, निवेश के लिए बढ़िया ऑप्शंस हैं. लेकिन आपके लिए कौन सा है सही?