एजुकेशन (Education) के नाम पर स्टॉक टिप्स (Stock Tips) या ट्रेडिंग टिप्स (Trading Tips) देने वालों पर मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) सख्त हो गया है. साथ ही सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर्स (Registered Financial Advisors) को सेबी ने कह दिया है कि आप ऐसे अनरजिस्टर्ड लोगों के साथ काम नहीं कर सकते.