बचाना है अपना लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स, तो समझ लीजिए टैक्स हार्वेस्टिंग का पैंतरा

शेयर्स से लेकर म्यूचुअल फंड्स और रियल एस्टेट जैसे कैपिटल असेट्स पर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स चुकाना पड़ता है. लेकिन इस टैक्स को कम करने का एक स्मार्ट तरीका है टैक्स हार्वेस्टिंग. कैसे करता है ये काम और कितना बचेगा टैक्स?