शेयर्स (shares) से लेकर म्यूचुअल फंड्स (mutual funds) और रियल एस्टेट (real estate) जैसे कैपिटल असेट्स (capital assets) पर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (long term capital gains tax) चुकाना पड़ता है. लेकिन इस टैक्स को कम करने का एक स्मार्ट तरीका है टैक्स हार्वेस्टिंग (tax harvesting). कैसे करता है ये काम और कितना बचेगा टैक्स?