बैंकों में लावारिस पड़े हैं 42,000 करोड़ रुपये, कहीं इसमें आपका पैसा तो नहीं, ऐसे करें क्लेम

42,272 करोड़ रुपये है, ये वो रकम है जो बैंकों में लावारिस पड़ी है, बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट (unclaimed deposit) का ये आंकड़ा FY22 के मुकाबले 28% ज्यादा है. कहीं आपके नाम पर भी बैंक में कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो नहीं? जानिए क्लेम करने का पूरा प्रोसेस.