बैंक जितना आसान होगा PF का पैसा निकालना, EPFO 3.O में ये मिलेगी सुविधाएं

अक्सर आपको PF फंड का पैसा निकालने के लिए कई दिन लग जाते है साथ ही उसमे पेपरवर्क का झंझट होता है और ऑफिसेस के चक्कर भी लगाने पड़ते है लेकिन EPFO 3.0 आने के बाद, सबकुछ बदलने वाला है. EPFO 3.O में ATM से पैसा निकालने जितना आसान होगा PF का पैसा निकलाने. पूरी तरह से डिजिटल होने के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं.