बंद होगा भारतीयों की सेहत के खिलवाड़, पेप्सिको लेज चिप्स में नहीं इस्तेमाल करेगा पाम ऑयल
NDTV Profit Hindi Videos
07:09 PM IST, 10 May 2024
लेज (Lay's) बनाने वाली कंपनी पेप्सिको (Pepsico), भारत और अमेरिका में चिप्स बनाने के लिए अलग-अलग तेल का इस्तेमाल करती है. जहां अमेरिका में अच्छे फैट वाले सनफ्लावर (sunflower oil) का इस्तेमाल होता है वहीं भारत में पाम ऑयल (palm oil) को काम में लिया जाता है. लेकिन अब कंपनी ने भारत में भी सनफ्लावर ऑयल का ट्रायल शुरू कर दिया है. क्या होंगे इसके फायदे