दुनिया के सबसे बड़े मनी मैनेजर की देश में री-एंट्री, ब्लैकरॉक और 'अलादीन' की दुनिया को करीब से समझिए
NDTV Profit Hindi Videos
05:35 PM IST, 04 Aug 2023
दुनिया की 7% वेल्थ मैनेज करने वाली कंपनी, ब्लैकरॉक (BlackRock) ने देश में एंट्री की है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के साथ मिलकर बनी, जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock) की ये जोड़ी कैसे एसेट मैनेजमेंट के मैदान में मचाएगी हलचल और क्या है कंपनी का जादुई अलादीन जिससे गूगल (Google) से लेकर एप्पल (Apple) भी लेता है मदद.