देश में फेस्टिव सीजन की शानदार शुरुआत हुई है. केवल ऑनलाइन मार्केटप्लेस की बात करें तो यहां ऐसी धमाकेदार सेल्स दर्ज की गई है कि दुर्गा पूजा के दौरान ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की दिवाली मन गई है.
डेटाम इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिव पीरियड के पहले हफ्ते में 54,500 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स दर्ज की गई है, जो कि अगले महीने के दौरान अनुमानित टोटल सेल्स का 55% है. रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने 2023 में इसी अवधि की तुलना में 26% की ग्रोथ दर्ज की है.
फेस्टिव सीजन के पहले हफ्ते के दौरान, टोटल सेल्स में 75% हिस्सेदारी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम और जनरल मर्चेंडाइज की रही. वहीं टियर 2 और टियर 3 शहरों में टोटल सेल्स में 70% से ज्यादा हिस्सेदारी स्मार्टफोन और TV की रही.
सेल्स के लिहाज से पहला हफ्ता, पूरे फेस्टिव सीजन का अहम हिस्सा होता है. छूट और डील की चाहत में लोग पिछले महीनों की अपनी जरूरतें को टाल कर इसी हफ्ते में खरीदारी करते हैं.
अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे सेल के साथ फेस्टिव मंथ की शुरुआत हुई. 26 सितंबर से शुरू हुए ये सेल्स 3 नवंबर तक चलेंगे. इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की सेल्स की उम्मीद है.
फेस्टिव शॉपिंग में बंपर सेलिंग के कारणों की बात करें तो ऑफर और EMI दो बड़ी वजहें रहीं.
TV, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर में 50% से ज्यादा ग्राहकों ने EMI का ऑप्शन चुना.
फैशन, ग्रॉसरी और ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की बात करें तो इसमें 2-4 गुना उछाल दर्ज किया गया.
स्मार्ट TV, एयर फ्रायर, लगेज, सिक्योरिटी कैमरे (CCTV), गद्दे, वाटर प्यूरीफायर में हाई इंटरेस्ट दिखा.
लैपटॉप, AC, वॉटर हीटर, वॉशिंग मशीन, घी और सूखे मेवे जैसी कैटगरीज में भी लोगों ने खूब खरीदारी की.
खिलौने, किताबें, किचन के सामान जैसी कैटगरी में ऑर्डर की संख्या में 2-5 गुना उछाल देखा गया.
रिपोर्ट में कहा गया है, 'अब ध्यान क्विक-कॉमर्स पर केंद्रित है, जहां ग्रॉसरी, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर और जेनरल मर्चेंडाइज जैसी लो-एवरेज सेलिंग प्राइस कैटगरीज की प्रमुख भूमिका होती है.'
डेटम इंटेलिजेंस ने अपनी एक पुरानी रिपोर्ट में बताया था कि 79% ग्राहक फेस्टिव मंथ की शुरुआत में ही शॉपिंग करने वाले हैं. इसके अलावा, क्विक कॉमर्स की सेल्स करीब 1 बिलियन डॉलर होगी और ये कुल ऑनलाइन बिक्री का 8% होगा.
फेस्टिव सीजन के पहले फेज में ही लोगों ने जमकर मोबाइल खरीदे. 26 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हुए फेस्टिव सेल में लोगों ने 10 लाख से ज्यादा आईफोन (iPhone) खरीद लिए. सेमीकंडक्टर इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म टेक इनसाइट्स ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी थी.
संख्या के लिहाज से देखें तो 20% मार्केट शेयर के साथ स्मार्टफोन सेक्शन में सैमसंग (Samsung) टॉप पर रही.
इस अवधि में कुल स्मार्टफोन सेल में ऑनलाइन सेल का हिस्सा 78% रहा. हालांकि नवरात्रि की शुरुआत के साथ ऑफलाइन सेल ने भी रफ्तार पकड़ ली थी.
फेस्टिव सेल में दिग्गज कंपनी एप्पल का 16% मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहना आश्चर्यजनक रहा. इसमें iPhone15 और iPhone13 मॉडल की सेल का अहम योगदान रहा.
ओप्पो समूह (Oppo और OnePlus), शाओमी (Xiaomi) और रियलमी (Realme) के नाम भी टॉप-5 स्मार्टफोन सेलर कंपनियों में शामिल रहे.
श्राद्ध और पितृपक्ष के चलते उत्तर भारत में सेल्स, अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम थी. साथ ही, पश्चिम बंगाल और गुजरात जैसे राज्यों में लोकप्रिय दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी के कारण बेहतर सेल्स हुई.