ADVERTISEMENT

Diwali 2024: विजय चोपड़ा के टिप्‍स के साथ अपने पोर्टफोलियो में लगाएं तीसरा गियर, जानिए टॉप 3 पिक्‍स

दिग्‍गज मार्केट एक्‍सपर्ट और एनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा का कहना है कि लोगों को शेयर बाजार से पैसे कमाने की क्षमता का पता चल चुका है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी04:00 PM IST, 30 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

संवत 2081 का स्वागत करने के लिए भारतीय शेयर बाजार तैयार है और निवेशक भी. संवत 2080 में निवेशक NDTV प्रॉफिट के साथ समृद्धि की राह पर तेजी से बढ़े और ये सफर जारी है. दिग्‍गज मार्केट एक्‍सपर्ट और एनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा का कहना है कि लोगों को शेयर बाजार से पैसे कमाने की क्षमता का पता चल चुका है. निवेशक यदि अच्छी कंपनियों में निवेश करें तो अच्छे रिटर्न कमाए जा सकते हैं.

इस रिपोर्ट में NDTV प्रॉफिट हिंदी की ओर से विकास कुमार ने बात की है, एनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा से, जिनका कहना है कि आने वाला समय 'भारत' का है. निवेश का मौका तो है, लेकिन सोच-समझ कर फैसला लेना होगा.

अच्‍छा रिटर्न कमाना बेहद आसान!

विजय चोपड़ा ने कहा, 'कोई बड़ी जियोपॉलिटिकल टेंशन नहीं हुई तो इकोनॉमी अच्छा करेगी. बाजार में इस संवत सावधान रहने की जरूरत है.' उन्‍होंने पूरी रिसर्च के साथ शेयर खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि अच्छे स्टॉक में निवेश किया जाए तो 15% का रिटर्न कमाना आसान है.

उन्‍होंने कहा, 'म्यूचुअल फंड्स में जिस तरह से पैसे आ रहे हैं, SIP आ रही है और हमने देखा कि बहुत जबरदस्त तरीके से लोगों ने पार्टिसिपेट किया. इसमें बहुत आम लोग भी जुड़े. कोविड के पहले ढाई से तीन करोड़ लोग ही बाजार से जुड़े हुए थे. आज डिमैट अकाउंट्स की संख्या 15 करोड़ के भी पार पहुंच गई है.'

हमने देखा कि जो युवा है इस देश का, वो काफी संख्‍या में कैपिटल मार्केट से जुड़ा है और मेन स्ट्रीम इकोनॉमी में अब पैसा आना शुरू हुआ है. लोगों को स्टॉक मार्केट की सीरियसनेस पता लगी है, पोटेंशियल पता लगा है और मुझे लगता है कि भारत में भी अब वो समय आ गया जो हमने अमेरिका में देखा था करीब-करीब 1980 के दशक में, या जापान में देखा था 1980-90 में, जहां 40% तक आबादी शेयर मार्केट से जुड़ी हुई है.
विजय चोपड़ा, MD और CEO, एनॉक वेंचर्स

विजय चोपड़ा ने कहा, 'आने वाले 10 साल, मुझे लगता है, भारत के लिए अच्छे हैं. हालांकि सवाल है कि क्या ये कंटिन्यू रहेगा, तो ये समझ लेना चाहिए कि कोई भी चीज कंटिन्यू नहीं रहती है. और जिस तरीके की हमने तेजी देखी, मुझे लगता है थोड़ा कंसोलिडेशन, मार्केट में होना चाहिए, करेक्शन हो ही रहा है. FIIs पैसे निकाल ले रहे हैं. मुझे लगता है कि अब ये दौर थमना चाहिए.

उन्‍होंने कहा, 'अगर कोई जियो पॉलिटिकल टेंशन नहीं हुई, कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो इंडियन इकोनॉमी ठीक परफॉर्म करती रहेगी.'

'फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम'

विजय चोपड़ा ने कहा, 'मार्केट में कॉशन का समय है. आप जाकर कोई भी कंपनी नहीं खरीद सकते, आपको रिसर्च करनी होगी. मेहनत करनी होगी. वही कंपनीज उठानी होंगी, जिनमें ग्रोथ पोटेंशियल है.'

उन्‍होंने कहा, 'अच्छे स्टॉक में निवेश करें तो 15% का रिटर्न कमाना आसान है. अच्छी कंपनियों में निवेश करें तो अच्छे रिटर्न कमाए जा सकते हैं.' कहा कि बाजार में यूफोरिया नहीं दिखेगा, लेकिन कमाई के मौके मिलते रहेंगे. बाजार में अच्छी कंपनियां चुनने के लिए रिसर्च जरूर करनी पड़ेगी.

किन सेक्‍टर्स में ग्रोथ पोटेंशियल 

विजय चोपड़ा ने कहा, 'टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस संवत में अच्छा कंसोलिडेशन देखने को मिला. टेक कंपनियों में छंटनी की वजह से सैलरी कॉस्ट काफी घटी. सर्विस एक्‍सपोर्ट से फायदा मिलेगा.'

उन्‍होंने डिफेंस सेक्‍टर पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया में 2 बड़े युद्ध की वजह से डिफेंस प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी. भारत से छोटे देशों को सस्ता डिफेंस प्रोडक्ट और हथियार मिलता है. उन्‍होंने ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन एनर्जी, रिन्युएबल सेक्टर को अपनी पसंद बताया. कहा कि रिन्युएबल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्‍होंने कहा कि कोविड के बाद लोगों ने ट्रैवल और लग्जरी पर काफी खर्च किया है. लग्जरी सेगमेंट से जुड़ी कंपनियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्‍होंने कहा, 'इकोनॉमी में 20-30 में हुए बदलाव से कई नए मौके सामने आए. फिनटेक, क्विक कॉमर्स कंपनियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.'

चोपड़ा ने कहा, 'इंडस्ट्रियल मेटल से जुड़ी कंपनियों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है. आने वाले 5 साल में लिथियम की कीमतें काफी घटेंगी. ऐसे में मेटल्स इंडस्ट्री में तेजी नजर आती है.'

दिवाली पर ये हैं टॉप पिक्‍स?

NDTV प्रॉफिट हिंदी ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर विजय चोपड़ा से अगले एक साल के लिए टॉप पिक्‍स के बारे में सवाल किया. इस सवाल पर विजय चोपड़ा ने 3 कंपनियों के स्‍टॉक सुझाए.

  • पहली कंपनी है, हिंदुस्तान जिंक, जो कि अनिल अग्रवाल ग्रुप की वेदांता ग्रुप की बहुत बड़ी कंपनी है. हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार का करीब 30% हिस्सा है. 2 लाख करोड़ का मार्केटकैप है और P/E रेश्यों 24x के करीब है. लंबे समय से सुनने में आ रहा है कि सरकार अपनी हिस्‍सेदारी बेचेगी और अगर ग्रुप इसे वापस खरीदती है तो ये पॉजिटिव रहेगा. कंपनी का बिजनेस भी शानदार रहेगा.

  • दूसरी कंपनी है, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL). डिफेंस सेक्‍टर में ये देश की अग्रणी कंपनी है. कंपनी ने कुछ साल में बहुत अच्छी रिसर्च की है, तेजस तैयार किया, जो कि लाइट कॉम्‍पैक्‍ट एयरक्राफ्ट है. HAL के लाइट-वेट हेलीकॉप्टर्स की काफी अच्छी डिमांड इंडोनेशिया, तंजानिया, वियतनाम जैसे देशों ने इंपोर्ट भी शुरू किया है. इसके अंदर एक अच्छा EPS ग्रोथ है.

  • तीसरी कंपनी है, लग्‍जरी से जुड़ी. लग्‍जरी रिलेटेड चीजों की हमेशा डिमांड रहती है. इस कैटगरी में पसंदीदा शेयर है- DLF. ये देश की बड़ी रियल एस्‍टेट कंपनी है. इसने एक के बाद एक, कई सारे नए प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किए. आने वाले समय में ये अब एक और बड़ा अल्‍ट्रा लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट लेकर आ रहे हैं. DLF को आने वाले समय में जबरदस्‍त प्रॉफिट होने वाला है.

टॉप पिक्‍स के सवाल के साथ NDTV प्रॉफिट हिंदी ये भी नोट करवाया कि केवल शेयरों के नाम की बजाय, उसके पीछे की रिसर्च और आइडियाज के बारे में समझना चाहिए, ताकि निवेश संबंधी फैसले लेना और स्‍टॉक्‍स चुनना आसान हो.

डिस्क्लेमर: शेयरों पर दी गई सलाह, एक्सपर्ट्स की निजी राय है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT