ADVERTISEMENT

Diwali 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक्सिस सिक्‍योरिटी ने किए 9 स्‍टॉक फिक्‍स! अगली दिवाली तक 38% रिटर्न की उम्‍मीद

भारतीय शेयर बाजार में लिस्‍टेड ज्‍यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार देखा जा रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी01:17 PM IST, 31 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

इंडियन शेयर मार्केट अभी करेक्‍शन के दौर से गुजर रहा है. दिवाली से पहले मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि ये निवेश के लिए अच्‍छा मौका है. 

ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि बाजार में करेक्शन की स्थिति निवेशकों के लिए एक बढ़िया अवसर हो सकता है. उचित वैल्यूएशन पर अच्छे स्टॉक्स मिलने की संभावना है. दिवाली पर होने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कई ब्रोकरेज हाउसेज ने स्‍टॉक रिकमेंडेशन दिए हैं. 

एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी दिवाली मुहर्त ट्रेडिंग के लिए टॉप 9 स्टॉक पिक्स की लिस्‍ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन में आपके पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं और बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक अगली दिवाली तक के लिए इन स्‍टॉक्‍स में निवेश करने पर 38% तक का रिटर्न पाया जा सकता है. 

ये दिवाली होगी प्रॉफिट वाली 

एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन इकोनॉमी अपने ग्रोथ पाथ पर तेजी से बढ़ रही है और IMF यानी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2027 तक ये 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है. ऐसे में ये दिवाली आपके लिए प्रॉफिट वाली दिवाली साबित हो सकती है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, संवत 2080 की शुरुआत 3 महत्वपूर्ण घटनाओं से हुई थी, जिन्‍होंने इंडियन इक्विटी मार्केट पर पॉजिटिव असर छोड़ा.  

चार प्रमुख राज्यों में से तीन के चुनाव परिणामों ने 2024 में नीति की स्थिरता की उम्मीदों को बढ़ाया और बाजार में विश्वास का माहौल बनाया. दूसरी ओर, केंद्रीय बैंक RBI ने दिसंबर 2023 की मॉ‍नेटरी पॉलिसी मीटिंग में दरों को स्थिर बनाए रखा और साथ ही FY24 के लिए GDP ग्रोथ रेट अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया. वहीं, अमेरिका में US फेडरल रिजर्व ने भी नरम रुख दिखाया, जिसका ग्‍लोबल मार्केट पर पॉजिटिव असर पड़ा.  

इक्विटी मार्केट में अपार संभावनाएं 

एक्सिस सिक्‍योरिटी के मुताबिक, इंडियन इक्विटी मार्केट में सुधार की अपार संभावनाएं दिख रही हैं. हाई-फ्रिक्‍वेंसी इकोनॉमिक इंडिकेटर्स लगातार बेहतर हो रहे हैं, जो इकोनॉमी की मजबूती दिखाते हैं. वहीं, अन्य उभरते बाजारों की तुलना में देखें तो भारत का ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत है.  

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में लिस्‍टेड ज्‍यादातर कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार देखा जा रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. घरेलू स्‍तर पर लिक्विडिटी में सुधार ने भी बाजार में पॉजिटिव योगदान दिया है. इन सकारात्मक घटनाओं ने बाजार में आशावादी माहौल तैयार किया है. 

आइए अब जान लेते हैं, उन 9 स्‍टॉक्‍स के बारे में जिनको लेकर एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद जताई है. 

ग्रेविटा इंडिया (Gravita India)

ग्रेविटा इंडिया मेटल रिसाइक्लिंग सेक्‍टर की लीडिंग कंपनी है, जो आने वाले वर्षों में पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं और बढ़ती मांग के चलते निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकती है. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने 2,174 रुपये मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 38% अपसाइड के साथ 3,000 रुपये का टारगेट दिया है.  

अरविंद स्मार्टस्पेस (Arvind Smartspaces)

रियल एस्टेट सेक्‍टर में निवेश करने वालों के लिए अरविंद स्मार्टस्पेस एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है. देश में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट मार्केट और कंपनी की विकास योजनाओं के कारण ये स्टॉक लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए उपयुक्‍त माना जा रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 37% अपसाइड के साथ 1,085 रुपये का टारगेट दिया है.  

आइनॉक्स विंड (Inox Wind)

रीन्‍यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्‍टर में आइनॉक्स विंड का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. देश में ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग के कारण, आइनॉक्स विंड लॉन्‍ग टर्म में एक शानदार विकल्‍प हो सकता है. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 31% अपसाइड के साथ 270 रुपये का टारगेट दिया है. 

KPIT टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies)

ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस में अपनी विशेषज्ञता के चलते तेजी से बढ़ रही है. EV रिवॉल्‍यूशन और ऑटोनॉमस ड्राइविंग सॉल्यूशंस की मांग में बढ़ोतरी के दम पर ये स्टॉक निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकता है. ऐसे में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 27% अपसाइड के साथ 2,150 रुपये का टारगेट दिया है.  

HG इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering)

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर सरकार का बढ़ता फोकस और लगातार बढ़ती मांग के चलते HG इन्फ्रा इंजीनियरिंग सड़कों और राजमार्गों के निर्माण में अपनी मौजूदगी मजबूत किए हुए है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि भविष्य में कंपनी शानदार प्रदर्शन करेगी. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 27% अपसाइड के साथ 1,700 रुपये का टारगेट दिया है.  

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

देश में बैंकिंग सेक्टर के विस्तार के साथ AU स्मॉल फाइनेंस बैंक भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर फंडामेंटल्स के चलते इस बैंक के शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प है. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 25% अपसाइड के साथ 800 रुपये का टारगेट दिया है. 

ल्‍यूपिन (Lupin)

फार्मास्युटिकल सेक्टर में ल्‍यूपिन का नाम शीर्ष कंपनियों में आता है. हेल्‍थ के प्रति बढ़ती जागरूकता और जरूरतों के बीच, दवाओं की मांग भी खूब बढ़ रही है और ऐसे में इस स्टॉक से अगले एक साल में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है.  ऐसे में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 22% अपसाइड के साथ 2,600 रुपये का टारगेट दिया है. 

इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)

टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इंडियन होटल्स कंपनी एक बड़ा नाम है. देश में पर्यटन उद्योग के विस्तार और घरेलू यात्राओं में ग्रोथ से ये कंपनी आने वाले समय में शानदार प्रदर्शन कर सकती है. इन बातों को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 22% अपसाइड के साथ 800 रुपये का टारगेट दिया है.  

उनो मिन्डा (Uno Minda)

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग के चलते उनो मिन्डा को भी ब्रोकरेज हाउस ने निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प माना है. अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और ग्लोबल विस्तार की योजनाओं के चलते ये कंपनी निवेशकों को आकर्षित कर सकती है.  इन पॉजिटिव पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 18% अपसाइड के साथ 1,090 रुपये का टारगेट दिया है.  

इस दिवाली पर आप पहली बार निवेश करने वाले हों या फिर पहले से निवेश करते आ रहे हैं, एक्सिस सिक्‍योरिटी की ओर से जारी किए गए रिकमेंडेशन पर आप अपने विवेक से विचार कर सकते हैं. ये स्‍टॉक्‍स आपके पोर्टफोलियों को मजबूत करने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

नोट: निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. निवेश से पहले आप फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT