पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.
दिवाली खुशियों और समृद्धि का त्योहार है. ऐसे में आपकी दिवाली को प्रॉफिट वाली बनाने के लिए हम खास सीरीज लेकर आए हैं. इसके तहत तमाम बड़े रिसर्च हाउस और ब्रोकरेज से जुड़े अहम लोगों से NDTV प्रॉफिट हिंदी शेयर बाजार पर चर्चा कर रहा है.
इस क्रम में बाजार पर बात करने के लिए हमने कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च के हेड और एग्जीक्यूटिव VP श्रीकांत चौहान के साथ-साथ VP-HOR, शेयरखान BNP पारिबा के संजीव होता को जोड़ा. दोनों ही दिग्गजों ने अगली दिवाली के लिए अपनी टॉप स्टॉक की च्वाइस भी बताई.
बाजार ने बीते कुछ सालों में शानदार रिटर्न्स दिए हैं. लेकिन अगले संवत में रिटर्न्स के सवाल पर श्रीकांत चौहान इसके कम रहने का अनुमान लगा रहे हैं. वे कहते हैं, 'इस साल हमने हैरान करने वाले 30-35% तक के रिटर्न्स देखे. लेकिन अब इतना रिटर्न नहीं मिलेगा. ये रिटर्न नए संवत में 15% या इससे कम रह सकता है.'
वे आगे लंबे वक्त के लिए निवेश की सलाह देते हुए कहते हैं, 'मार्केट में शॉर्ट टर्म व्यू के साथ नहीं आएं. जो भी करेक्शन मिल रहा है, उसका फायदा उठाएं. इस बार बाजार की अनिश्चित्ता कुछ और महीनों तक चल सकती है, ये उन निवेशकों के लिए अच्छा है, जो लंबे वक्त में निवेश करने की योजना बना रहे थे. मार्केट में कम से कम 2-3 साल का व्यू रखिए, अच्छा रिटर्न मिलेगा.'
वहीं संजीव होता कहते हैं, 'लार्ज कैप में एक्सपोजर बढ़ाएं और स्मॉल, माइक्रो कैप और कुछ मिड कैप स्टॉक्स में एक्सपोजर कम करें. हमारी उम्मीद थी कि मार्केट में करेक्शन होगा, स्मॉल और माइक्रो कैप में बड़ा करेक्शन होगा. ये अभी शुरू हुआ है. आगे और गहरा जा सकता है. इसलिए आने वाले संवत में बहुत रिटर्न्स की उम्मीद नहीं करना चाहिए.'
वहीं बेहतर प्रदर्शन वाले सेक्टर्स के अनुमान से जुड़े सवाल पर संजीव होता ने कहा, 'जो सेक्टर्स आगे बढ़ते रहे हैं, लगभग सभी आगे बढ़ते रहेंगे. जो सरप्राइजिंग हो सकते हैं, वो हैं बैंक, IT और स्पेशियलिटी कैमिकल. ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.'
श्रीकांत चौहान नए निवेशकों को नए सेक्टर्स की सलाह से जुड़े सवाल पर कहते हैं, 'क्विक कॉमर्स के बिजनेसेज पर नजर रखें. बाजार में काफी लिक्विडिटी है, ये आने वाले सालों में बनी रहेगी. मिड साइज कंपनी, जिनका अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर हाई है, उनपर नजर रखें. नए निवेशकों को नए स्टार्टअप्स और इनकी लिस्टिंग पर नजर रखना चाहिए. नए निवेशकों के लिए बाजार को समझना मुश्किल होता है, इसलिए आप अपने ब्रोकर्स या कंसल्टेंट से जुड़े रहिए.'
1) एक्सिस बैंक
टार्गेट प्राइस: 1500 रुपये/शेयर
श्रीकांत चौहान के मुताबिक प्राइवेट बैंक्स में वैल्यूएशन अच्छे हैं. HDFC की तुलना में 20% और ICICI बैंक की तुलना में 33% डिस्काउंट पर एक्सिस बैंक उपलब्ध है. मतलब काफी किफायती वैल्यूएशन है.
2) आधार हाउसिंग फाइनेंस
टार्गेट प्राइस: 550 रुपये रुपये/शेयर
आने वाले 12-18 महीने में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन हो सकता है. इसकी वजह सरकारी फोकस और पर कैपिटा का बढ़ना है. मतलब जो जरूरत है, उस हिसाब से अफॉर्डेबल हाउसिंग उपलब्ध नहीं है. इसलिए इस सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा.
3) जोमैटो इंडिया
टार्गेट प्राइस: 315 रुपये/शेयर
4) FIEM
टार्गेट प्राइस: 2,150 रुपये/शेयर
तो तैयार हो जाइए इस दिवाली एक्सपर्ट्स की सलाह के साथ निवेश की नई स्ट्रैटेजी बनाने के लिए. एक्सपर्ट्स के ऐसे ही टॉप पिक्स और मार्केट से जुड़ी सलाह जानने के लिए NDTV प्रॉफिट हिंदी से जुड़े रहिए.
डिस्क्लेमर: शेयरों पर दी गई सलाह, एक्सपर्ट्स की निजी राय है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें.