ADVERTISEMENT

Diwali 2024: संवत 2081 में इन 10 शेयरों का दिखेगा दम, HDFC सिक्योरिटीज की टॉप लिस्ट

जानें कौन हैं वे टॉप स्टॉक्स, जिन्हें HDFC सिक्योरिटीज ने बताया है अगली दिवाली तक के लिए निवेश करने के लिए बेस्ट स्टॉक्स
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:16 PM IST, 28 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
पैसे कमाना और समृद्ध होना, इन दोनों के बीच एक महीन सा फर्क है, NDTV प्रॉफिट हिंदी इस फर्क को समझता है इसलिए हमेशा अपने पाठकों और दर्शकों को समृद्ध बनाने में भरोसा करता आया है. अपने प्लेटफॉर्म पर हम हमेशा ऐसे वीडियोज और आर्टिकल्स और कंटेंट लेकर आते हैं, जो आपकी निजी और आर्थिक जिंदगी में एक ठोस बदलाव ला सके. संवत 2081 की शुरुआत और दिवाली के शुभ मौके पर हम हाजिर हैं अपनी कुछ बेहद खास पेशकश के साथ, जिसका नाम है 'प्रॉफिट वाली दिवाली', जिसमें हम आपको मार्केट और निवेश की दुनिया के बेहद भरोसेमंद चेहरों से रूबरू करवाएंगे, ढेरों शेयरों के पिक्स देंगे, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंड्स में निवेश से जुड़े कुछ सूत्र भी देंगे, जो संवत 2081 में आपके निवेश का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि ये संवत भी आपकी जिंदगी में समृद्धि लाए.

बीते साढ़े चाल साल में भारतीय बाजारों में जबरदस्त तेजी है. मार्च 2020 में कोविड के चलते आई गिरावट के बाद से अब तक बेंचमार्क इंडेक्सेज में डाउनट्रेंड या कोई बड़ा करेक्शन नहीं आया है.

पिछली दिवाली से निफ्टी में 28% का उछाल आ चुका है. लेकिन अब शेयर बाजार के घोड़ों की रफ्तार धीमी हो सकती है. HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि चीन और अमेरिका के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार में बदलती स्थितियों के बीच नए संवत में कम रिटर्न्स की उम्मीद रखनी चाहिए.

लेकिन इसके बावजूद कुछ स्टॉक्स आपको डबल डिजिट में मुनाफा दे सकते हैं. इस क्रम में HDFC सिक्योरिटीज आपके लिए टॉप दिवाली स्टॉक्स के सुझाव लेकर आया है, जिनके साथ आप अपनी दिवाली को प्रॉफिट वाली बनाने की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.

ब्रोकरेज ने मनी फेस्ट 2024 नाम से रिपोर्ट निकाली है, जिसमें 10 स्टॉक्स सुझाए हैं. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स की खरीद के लिए प्राइस बैंड भी बताया है, साथ ही अगली दिवाली तक के टार्गेट प्राइस का अनुमान भी दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

बैंक, देश का छठवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. Q1 FY25 में बैंक के नतीजे शानदार रहे थे और कुल बिजनेस में 12% (YoY) की ग्रोथ हुई थी. कंपनी के मैनेजमेंट का फोकस RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME) पर है.

HDFC सिक्योरिटीज का अनुमान है कि अच्छे फाइनेंशियल्स और बेहतर आउटलुक से बैंक के वैल्यूएशन में भविष्य में इजाफा होने की उम्मीद है. इन्वेस्टर्स को 96-106 रुपये/शेयर बैंड में स्टॉक को खरीदने की सलाह है, जबकि इसका टार्गेट प्राइस अगली दिवाली तक 132 रुपये/शेयर दिया गया है.

JK लक्ष्मी सीमेंट

ब्रोकरेज का अनुमान है कि H2FY25 तक सीमेंट में मांग बढ़ेगी. कंपनी की कैपेसिटी एक्सपेंशन और मजबूत होते ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को देखते हुए ब्रोकरेज को आने वाले सालों में JK लक्ष्मी सीमेंट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इसे 738-819 रुपये के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी गई है. जबकि अगली दिवाली तक इसका टार्गेट प्राइस 936 रुपये/शेयर है.

ज्योति लैब्स (JLL)

ज्योति लैब्स प्रोमोटर्स के प्रयासों से बड़े बदलावों से गुजरी है और सिंगल से मल्टी प्रोडक्ट कंपनी बनी. इसका फोकस दक्षिण भारत पर ज्यादा है. कंपनी की आय में FY20-24 के बीच 12.7% CAGR की दर से इजाफा हुआ.

ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24 से FY26 के बीच कंपनी की आय 12% और शुद्ध मुनाफा (PAT) 17% CAGR की दर से बढ़ेगा. JLL को 480-533 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी गई है. जबकि अगली दिवाली तक इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा गया है.

L&T फाइनेंस

HDFC सिक्योरिटी का अनुमान है कि स्टॉक फिलहाल किफायती वैल्यूएशंस पर उपलब्ध है. ब्रोकरेज ने इसे 153-170 रुपये/शेयर के बैंड में लेने की सलाह दी है. जबकि अगली दिवाली तक टार्गेट प्राइस 219 रुपये/शेयर रखा है.

नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (NALCO)

ब्रोकरेज का अनुमान है कि ग्लोबल सप्लाई कठोर होने और मांग में रिकवरी से एल्यूमीनियम प्राइस आउटलुक मजबूत बना रहेगा. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. फिर उत्कल D और E खदानों में कोयला उत्पादन बढ़ने से मार्जिन में भी सुधार होगा. ब्रोकरेज ने 198-220 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि टार्गेट प्राइस 270 रुपये/शेयर रखा है.

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल 

ब्रोकरेज का अनुमान है कि CDMO और स्पेशियलिटी कैमिकल सेगमेंट में तेज ग्रोथ और HPP बिजनेस में अच्छी ग्रोथ के चलते FY24 से FY27 तक कंपनी 23.5% CAGR की दर से ग्रोथ करेगी. स्टॉक को 3059-3396 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी गई है. जबकि टारगेट प्राइस 3,948 रुपये/शेयर रखा गया है.

NCC

ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की ऑर्डर बुक काफी डाइवर्सिफाइड है. कंपनी की एग्जीक्यूशन क्षमताएं काफी तेज-तर्रार हैं. कर्ज में कमी और वर्किंग कैपिटल में सुधार पर बड़ा फोकस है. भारत में इंफ्रा, ट्रांसपोर्टेशन, मेट्रो, डिफेंस और एयरपोर्ट में बढ़ते मौकों का कंपनी को फायदा हो सकता है. कंपनी की ऑर्डर बुक भी ऑल टाइम हाई पर है, एग्जीक्यूशन अच्छा है और बैलेंस शीट के पहलू पर भी कंपनी मजबूत है. स्टॉक को 273-303 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड पर खरीदने की सलाह है, जबकि टार्गेट प्राइस 363 रुपये/शेयर रखा गया है.

PNB हाउसिंग फाइनेंस

ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी की लोनबुक FY24 से FY26 के बीच 18% CAGR से ग्रोथ करेगी. जबकि इसी अवधि में NII और शुद्ध मुनाफा (PAT) 15% से बढ़ने का अनुमान है. HDFC सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इसे 893-991 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी है. जबकि इसका टार्गेट प्राइस 1,160 रुपये/शेयर रखा है.

RIL

RIL भारत में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बड़े पैमाने की तकनीकी उन्नति और महत्वकांक्षी विकास लक्ष्यों के चलते रिलायंस का रिटेल, टेलीकॉम और न्यू एनर्जी सेगमेंट अगले 2 से 3 साल में कंपनी की ग्रोथ को अच्छा पुश दे सकता है. FY24 से FY26 के बीच कंसो. आय और EBITDA में 19% और 14% CAGR ग्रोथ का अनुमान है. जबकि शुद्ध मुनाफा (PAT) 16% CAGR की दर से बढ़ सकता है. निवेशकों को ब्रोकरेज ने इसे 2,447 से 2,716 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी है. जबकि अगली दिवाली तक टार्गेट प्राइस 3,243 रुपये/शेयर रखा है.

SBI

ब्रोकरेज ने दिग्गज सरकारी बैंक के स्टॉक को 733-813 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में खरीदने की सलाह दी है. वहीं इसका टार्गेट प्राइस 960 रुपये/शेयर रखा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT